लांच से पहले OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा

  • लांच से पहले OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Saturday, May 5, 2018-9:12 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए वनप्लस 6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस उसके लांच होने से पहले ही लीक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से आने वाले वनप्लस 6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होने की भी पुष्टि होती है। इसके अलावा और भी कई स्पेसिफिकेशन्स सामने अाए है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वनप्लस 6 स्मार्टफोन को 17 मई को मुंबई में लांच किया जाएगा। फोन के लिए डोम, एनएससीआई में दोपहर 3 बजे लांच इवेंट आयोजित किया जाएगा।

 

स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 6 की डिसप्ले 6.28 इंच, प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845, रैम 6 और 8 जीबी, स्टोरेज 64/128/256 जीबी, बैटरी 3300 एमएएच और ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.1 होगा। वहीं फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 519 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर होगा।

 

इसके अलावा स्मार्टफोन में कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का खुलासा हुआ है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। बता दें कि स्मार्टफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही सामने अाएगी। 
 


Latest News