ऑनलाइन मौजूद JioCoin की एप्स हैं फेक: रिलायंस जियो

  • ऑनलाइन मौजूद JioCoin की एप्स हैं फेक: रिलायंस जियो
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-3:00 PM

जालंधर- हाल ही में रिलायंस जियो की क्रिप्टो करंसी JioCoin की कुछ वेबसाइट और एप्स सामने अाई थी। वहीं इसके बारे में जियो ने कहा है एेसी सभी वेबसाइट और एप्स नकली हैं। कंपनी ने बताया है कि उसकी तरफ से एेसी कोई वेबसाइट या एप्प को अभी पेश नहीं किया गया है।

 

इसके अलावा रिलायंस जियो ने कहा कि,"रिलायंस जियो के कथित JioCoin एप्स के अस्तित्व के बारे में मीडिया और अन्य वेबसाइटों में आ रहा है कि इसमें लोगों से क्रिप्टो मुद्राओं में निवेश की मांग कि जा रही है।

 

बता दें कि पिछले हफ्ते से लगातार रिलायंस की क्रिप्टो करंसी जियो कॉइन को लेकर खबरें आ रही हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि इन JioCoin की कुछ नकली वेबसाइट और एंड्रॉइड पर 22 एप्स मौजूद हैं। यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं है और इन्हें डाउनलोड भी किया गया है। इसके बाद कंपनी को सामने बताना पड़ा कि ये सभी वेबसाइट और एप्स फेक हैं। 


Latest News