Opera Mini ने iphone यूजर्स के लिए पेश किया नया वर्जन

  • Opera Mini ने iphone यूजर्स के लिए पेश किया नया वर्जन
You Are HereGadgets
Saturday, September 9, 2017-11:20 AM

जालंधरः ग्लोबल टेक्नोलॉजी फर्म ओपेरा सॉफ्टवेयर ने भारत में iphone और iPad यूजर्स के लिए अपने मोबाइल ब्राउजर ऐप ओपेरा मिनी का नया वर्जन लांच किया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पॉवर्ड न्यूज फीड है। अंग्रेजी के अलावा भारतीय यूजर्स के लिए गुजराती, हिंदी, तमिल में न्यूज फीड उपलब्ध होंगे।

 

पिछले वर्जन के मुकाबले चार गुना तेज

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि रेंडर्स न्यूज पिछले वर्जन के मुकाबले चार गुना तेज है। न्यूज फीड ग्रेडिएंट बूस्टिंग डिसीजन ट्रीज (GBDT) मशीन लर्निंग एल्गोरिदम और डीप न्यूरल नेटवर्क लर्निंग से पावर्ड है। iOS के लिए ओपेरा मिनी का रिवैम्पड UI आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड न्यूज फीड को इसके स्टार्ट पेज पर फीचर करता है। यह एेप न्यूज इंजन डीप लर्निंग मॉडल के जरिए यूजर की दिलचस्पी का विश्लेषण करता है और इस बात को समझता है कि यूजर का रुझान किस तरह की न्यूज की ओर है।  

 

न्यूज फीड को कस्टमाइज करने की सहूलियत

यह ऐप यूजर्स को इंटरनेशनल न्यूज सोर्सेज के साथ न्यूज फीड को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। इसमें यूजर अपनी पसंद के मुताबिक लोकेशन और कैटेगरीज को सेट कर सकेंगे। यह फीचर कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है।
 


Latest News