फुल HD प्लस नॉच डिस्प्ले के साथ भारत में 26 मार्च को लांच होगा ओप्पो F7

  • फुल HD प्लस नॉच डिस्प्ले के साथ भारत में 26 मार्च को लांच होगा ओप्पो F7
You Are HereGadgets
Saturday, March 17, 2018-1:06 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 26 मार्च को अपनी सेल्फी-सेंट्रिक F सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन ओप्पो F7 के नाम से भारत में लांच करेगी।  कंपनी ने जानकारी दी है कि इस नए स्मार्टफोन को 3 क्रिकेट स्टार्स हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन पेश करने वाले हैं। वहीं कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि ओप्पो F7 बैजल-लैस डिस्प्ले के साथ पेश होगा और जैसा कि पिछले समय से चर्चा थी इसमें आईफोन X के जैसे टॉप पर नॉच भी दिया गया है।

 

स्पेसिफिकेशंसः

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की फुल HD प्लस सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में एक नॉच अस्सिटेंट दिया गया है जिससे कि यूजर्स एप्स के बीच नेवीगेशन के लिए अलग-अलग जैश्चर्स का प्रयोग कर सकते हैं।

 

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें कि Ai ब्यूटी फीचर और रीयल-टाइम HDR टेक्नॉलॉजी की खूबी है। कंपनी का कहना है कि इसका कैमरा एक बेहतर सेल्फी लेने के लिए डिटेल्स,कॉन्ट्रास्ट और कलर रेंज आदि का प्रयोग करता है। 


Latest News