भारत में Panasonic ने पेश की अपनी यह नई Toughbook, जानें डिटेल

  • भारत में Panasonic ने पेश की अपनी यह नई Toughbook, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Friday, September 22, 2017-7:30 PM

जालंधर- जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने अाज भारतीय बाजार अापनी एक नई टफबुक पेश की है। CF-33 नाम की इस नई टफबुक की शुरुआती कीमत 2.70 लाख रुपए है। माना जा रहा है कि कंपनी ने सेना, पुलिस व आपातकालीन सेवा क्षेत्र को केंद्रित करते हुए इसे पेश किया है।

PunjabKesari
पैनासोनिक इंडिया के ​व्यापार प्रमुख गुंजन सचदेव ने कहा कि टफबुक सीएफ 33 लैपटाप व टैबलेट का मिला जुला रूप है जिसे दोनों तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके फीचर्स में विंडोज10 प्रो, 8GB रैम, 256 GB रोम जैसे बुनियादी फीचर हैं। इन्हें जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है।  


इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह पैनासोनिक की सातवीं जेनरेशन का टफबुक लैपटाप है जिसके लिए पीसी डिजाइन व मैन्युफैक्चरिंग में 20 साल तक काम किया गया है। बाता दें कि कंपनी की कहना है कि उनके पास भारत में 65 प्रतिशत बाजार भागीदारी है जिसे वह टफबुक व टफपैड सीरिज के नए उत्पादों के साथ 70 प्रतिशत करना चाहती है। 


Latest News