4000 एमएएच बैटरी के साथ पैनासोनिक ने लांच किए दो स्मार्टफोन्स

  • 4000 एमएएच बैटरी के साथ पैनासोनिक ने लांच किए दो स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Thursday, August 10, 2017-11:05 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक ने बुधवार को भारत में अपनी एलुगा सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पैनासोनकएलुगा ए3 और पैनोसनिक एलुगा ए3 प्रो को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स कीमत (एलुगा ए3) 11,290 रुपए और (एलुगा ए3 प्रो) 12,790 रुपए रखी है। बता दें कि पैनासोनिक एलुगा ए3 और एलुगा ए3 प्रो ऑफलाइन चैनल के जरिए पैनासोनिक के ब्रांड स्टोर और दूसरे रिटेल आउटलेट पर 10 अगस्त से उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पैनासोनिक एलुगा ए3 और एलुगा ए3 प्रो में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। एलुगा ए3 में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर जबकि एलुगा ए3 प्रो में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर है।  एलुगा ए3 और ए3 प्रो में 3 जीबी रैम है जबकि दोनों फोन में क्रमशः 16 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। दोनों फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए एलुगा ए3 और एलुगा ए3 प्रो में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी 2.0 और एफएम सपोर्ट करता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है। पैनासोनिक एलुगा ए3 और पैनासोनिक एलुगा ए3 प्रो डुअल सिम स्मार्टफोन हैं और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा फोन का होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी काम करेगा। 


 


Latest News