बीजिंग मोटर शो में पेश हुई यह इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलेगी 1000 Km

  • बीजिंग मोटर शो में पेश हुई यह इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलेगी 1000 Km
You Are HereGadgets
Monday, April 30, 2018-2:55 PM

जालंधर- बीजिंग मोटर शो के दौरान महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी पिनिनफैरिना ने अपनी 4-सीटर पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पेश कर दिया है। पिनिनफरीना महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी है और K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट है। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज पर यह कार 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

 

PunjabKesari

 

पावर डिटेल्स 

इस इलेक्ट्रिक कार के पावर की बात करें तो और इसमें 300kW पावर वाली कंट्रोल यूनिट दी गई है। वहीं यह एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 4.7 सेकंड्स में पकड़ सकती है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

कार के फ्रंट सीटें केवल सेंटर कंसोल से जोड़ी गई हैं और फ्रंट सीटों की ही तरह रियर सीटों में भी डिजिटल सेंटर कंसोल स्क्रीन है।स्लिम हेडलाइट्स और वर्टिकल स्लेट्स वाली यह बोल्ड लुकिंग एसयूवी है और इसके डिजाइन पर बखूबी काम किया गया है। माना जा रहा है कि इस कार के प्रोड्कशन मॉडल के लांच होने के बाद इसे मार्केट से अच्छा रिस्पांस मिलेगा। 


Latest News