गूगल प्ले स्टोर में जुड़ा प्ले इंस्टेंट फीचर, अब बिना डाउनलोड किए भी खेल पाएंगे गेम

  • गूगल प्ले स्टोर में जुड़ा प्ले इंस्टेंट फीचर, अब बिना डाउनलोड किए भी खेल पाएंगे गेम
You Are HereGadgets
Sunday, March 25, 2018-4:23 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने प्ले स्टोर एप्प के लिए प्ले इंस्टेंट फीचर को जारी कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स प्ले स्टोर एप्प में गेम का प्रीव्यू देख पाएंगे। आसान शब्दों में कहे तो यूजर्स प्ले स्टोर में एप्प को इनस्टॉल और डाउनलोड किए बिना ही गेम का प्रीव्यू देख पाएंगे। 

 

गूगल प्ले गेम्स एप्प में जुड़े नए फीचर्स:

 

गूगल ने इसी के साथ गूगल प्ले गेम्स एप्प के रिडिजाइन की भी घोषणा की है। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। गूगल ने प्ले गेम्स एप्प में नए UI अपग्रेड्स को रोल आउट करने के साथ गेम्स की नई इंस्टेंट कैटेगरी भी पेश की है। 

 

बता दें कि अपडेट के साथ, एप्प अब Arcade टैब के साथ आएगी। इसके अंतर्गत यूजर्स वीडियो ट्रेलर्स देख पाएंगे। इसी के साथ गेम खेलने से पहले समझ भी पाएंगे की गेम किसके बारे में है या कैसा है। 

 

इसके अलावा टैग सर्च को भी अपडेट किया गया है। इसके अंतर्गत कई फिल्टर्स दिए गए हैं। इन फिल्टर्स की मदद से अपनी पसंद के अनुसार गेम्स ढूंढ़ने के लिए कैटेगरी को पर्सनलाइज्ड किया जा सकेगा। 


Latest News