रिलायंस जियो ने अपने कैशबैक ऑफर की वैलिडिटी बढ़ाई

  • रिलायंस जियो ने अपने कैशबैक ऑफर की वैलिडिटी बढ़ाई
You Are HereGadgets
Friday, March 16, 2018-11:57 AM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने कैशबैक ऑफर की वैलिडिटी बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अब इस ऑफर की वैलिडिटी  31 मार्च, 2018 कर दी है। यानी जिओ प्राइम मेंबर कस्टमर्स 31 मार्च तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि रिलायंस जियो का यह ऑफर पहले 15 मार्च 2018 तक मान्य था।

 

JIo Cashback

 

700 रुपए का मिलेगा कैशबैकः

 

इस ऑफर के तहत, 398 या इससे अधिक का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को कुल मिलाकर 700 रुपए का कैशबैक मिलेगा, लेकिन ये सिर्फ जियो प्राइम यूजर्स के लिए ही मान्य रहेगा। इस ऑफर में यूजर को 400 रुपए कैशबैक के रुप में मिलेंगे। वहीं, 300 रुपए डिजिटल वॉलेट में शामिल हो जाएंगे लेकिन इन पैसों का उपयोग करने के लिए MyJio एप्प डाउनलोड करनी पड़ेगी। 

 

बता दें कि 400 रुपए का कैशबैक वाउचर्स के रुप में मिलेगा। हालांकि इसमें एक शर्त ये है कि इस ऑफर के तहत रिचार्ज करने पर 400 रुपए ग्राहक को 50-50 रुपए के आठ वाउचर्स के रूप में मिलेंगे। इन वाउचर्स का इस्तेमाल अगले रिचार्ज में डिस्काउंट पाने के लिए किया जा सकता है यानी 398 या इससे ऊपर के अगले 8 रिचार्ज पर 50 रूपए की छूट मिलेगी।
 

वहीं, जियो के रिचार्ज पर पेटीएम के नए यूजर्स को 80 रूपए और वर्तमान यूजर को 50 रूपए इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही (150 रूपए तक) 50 प्रतिशत कैशबैक पहली बार पेटीएम से मूवी टिकट बुक करने पर मिलेगा। अगर आप फ्रीचार्ज वॉलेट से जियो का रिचार्ज करते हैं तो नए यूजर्स को 75 रूपए और मौजूदा यूजर्स को 30 रूपए का इंस्टेंट कैशबैक वॉलेट में मिलेगा।
 


Latest News