जल्द ही सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड 7.1.0 का अपडेट

  • जल्द ही सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड 7.1.0 का अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-2:21 PM

जालंधर- सैमसंग Galaxy S8 और S8+ में जल्द ही एंड्राइड 7.1.0 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक इसकी पुष्टि वोडाफोन ऑस्ट्रेलिया ने की है। कंपनी ने स्मार्टफोन की एक सूची जारी की है जिसमें उन स्मार्टफोन के नाम हैं, जिन्हें एंड्राइड 7.1.0 के साथ पेश किया गया था। इसमें सैमसंग Galaxy S8 और S8+ का नाम भी शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि यह अपडेट  इस महीने की शुरुआत में अपडेट प्राप्त हो जाएगा। हालांकि,कंपनी ने अभी तक इसकी डेट का कोई भी खुलासा नहीं किया है।


बता दें कि सैमसंग ने इस साल मार्च में Galaxy S8 और S8+ को एंड्राइड 7.0 नॉगट के साथ पेश किया था। वहीं, इससे पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि कंपनी एंड्राइड 7.1 नॉगट को स्कीप कर सीधा एंड्राइड O का अपडेट जारी करेगी। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.1 नॉगट पर अपडेट दिया जाएगा। वहीं गूगल ने हाल ही में Galaxy S8 और S8+ के लिए डेड्रीम सपोर्ट भी रोल आउट किया है। 


Latest News