Samsung ने अपने इस नए स्मार्टफोन से उठाया पर्दा

  • Samsung ने अपने इस नए स्मार्टफोन से उठाया पर्दा
You Are HereGadgets
Friday, April 13, 2018-6:51 PM

जालंधर- सैमसंग ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Galaxy J2 Pro का दक्षिण कोरियाई में खुलासा कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में डाटा ब्लॉक फीचर को शामिल किया है। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि स्मार्टफोन में डिओडिक4 डिक्शनरी भी है, जो बिना डाटा के कोरियन और अंग्रेजी अनुवाद की सुविधा देती है। सैमसंग ने अपने इस नए स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड रंग में पेश किया है। बता दें कि इससे पहले Galaxy J2 Pro स्मार्टफोन से वियतनाम में पर्दा उठाया गया था।

 

कीमत 

Galaxy J2 Pro की कीमत KRW 199,100 लगभग (12,200 रुपए) है। प्रमोशन के लिहाज़ से छात्रों को इसके बदले गैलेक्सी एस, गैलेक्सी नोट और गैलेक्सी ए सीरीज़ से बदल सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy J2 Pro की डिस्पले 5 इंच, प्रोसेसर 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर, रैम 1.5 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी, रियर कैमरा 8 MP व फ्रंट कैमरा 5 MP और बैटरी 2600mAh की है। इसके अलावा हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और हेडफोन जैक भी दिया गया है।


Latest News