सैमसंग जल्द ही पेश करेगी आई ब्लड प्रेशर मापने वाली स्मार्टवॉच

  • सैमसंग जल्द ही पेश करेगी आई ब्लड प्रेशर मापने वाली स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Friday, February 16, 2018-4:04 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने एकस ब्लड प्रेशर मापने वाली स्मार्टवॉच का पेटेंट सामने पेश किया है। बता दें कि बाजार में कई ऐसी स्मार्टवॉच व स्मार्टबैंड मौजूद हैं जो कि आपकी हेल्थ पर नजर रखने में पूरी मदद करते हैं। किंतु उनमें केवल हार्ट रेट मापने और कैलोरी बर्न जैसे फीचर्स उपलब्ध होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने एक नई स्मार्टवॉच के लिए पेटेंट फाइल किया है जिसमें आपको ब्लड प्रेशर मापने वाला फीचर भी मिलेगा।

 

जानकारी के अनुसार एक पेटेंट से पता चलता है कि सैमसंग ने हार्ट रेट सेंसर के समान लाइट सेंसर के साथ माप बनाने का एक तरीका निकाला है। पेटेंट चित्र में एक घड़ी दिखाते हैं, जिसे सैमसंग Gear X कहा गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लड प्रेशर फीचर भी ​दिखाया गया है जिसमें ब्लड प्रेशर का सही माप 120/80 दिया गया है।जानकारी दी गई है कि हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए आपको अपनी कलाई पर स्मार्टवॉच का टाइट बांधना होगा।
 


Latest News