SHAREit ने बनाया नया रिकॉर्ड, छुआ 1.2 अरब यूजर्स का आंकड़ा

  • SHAREit ने बनाया नया रिकॉर्ड, छुआ 1.2 अरब यूजर्स का आंकड़ा
You Are HereGadgets
Thursday, November 23, 2017-11:21 AM

जालंधरः पॉपुलर फाइल शेयरिंग एप्प SHAREit ने दुनिया भर में 1.2 अरब यूजर्स का आंकड़ा छू लिया है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि साल 2014 में 10 करोड़ डाउनलोड्स से शुरुआत करने वाली SHAREit  ने दुनिया भर में ढाई साल में 1.2 अरब यूजर्स का आंकड़े को पार कर लिया है। 

 

SHAREit  इंडिया के प्रबंध निदेशक जेसोन वांग ने कहा, 'SHAREit सभी एज ग्रुप में काफी पॉपुलर एप्प है और उभरते बाजारों में ये सबसे मूल्यवान सामाजिक सामग्री-एकीकृत वितरण मंच बन गया है। उन्होंने यह भी कहा है SHAREit तेजी से विकास करते हुए यूजर्स के लिए एक ऐसा महत्वपूर्ण जरिया बन गया है, जिसके माध्यम से वे फाइलें, म्यूजिक और वीडियो भेज सकते हैं। 


Latest News