स्कोडा लांच करेगी Vision X कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल

  • स्कोडा लांच करेगी Vision X कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल
You Are HereGadgets
Saturday, March 31, 2018-2:56 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी एक नई शानदार कार को लांच करने की योजना बना रही है। इस नई कार का नाम विजन X कॉम्पैक्ट एसयूवी होगा और इसे 2019 में जिनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया जाएगा। विजन एक्स कॉन्सेप्ट में CNG और 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इजन दिया जाएगा, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। माना जा रहा है कि बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।

 

फीचर्स

कार में दिए गए इंजन की पावर 130ps और 200Nm का टॉर्क है। कार में बेल्ट ड्राइव स्टार्टर लगाया गया है जो इंजन को आसानी से स्टार्ट कर देता है। विजन एक्स कॉन्सेप्ट को फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कंपनी टी-क्रॉस कॉन्सेप्ट के साथ जिनेवा मोटर शो में विजन एक्स को भी पेश करेगी। कंपनी इन दोनों कारों को फॉक्सवैगन ग्रुप के छोटे MQB प्लेटफॉर्म MQB-A0 पर बनाएगी।

 

नया डिजाइन 

विजन एक्स में मार्डन कारों की झलक दिखाई देती है। इसके डैशबोर्ड को नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। कार में हॉरिजोन्टल टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। 
 


Latest News