iOS के लिए Skype को मिली नई अपडेट, जुड़े कई खास फीचर्स

  • iOS के लिए Skype को मिली नई अपडेट, जुड़े कई खास फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, August 22, 2017-6:07 PM

जालंधर- पिछली खबर के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की थी कि वह अपने आईओएस एप्प को और सुधार के साथ अपग्रेड करने जा रही है। वहीं अब कंपनी ने स्काइप एप्प के नए अपडेट में आईओएस के लिए कई नए फीचर्स और सुविधाएं पेश की गई हैं। नया अपडेट एप्प पहले से ही एप्प स्टोर पर उपलब्ध है।

 

आईफोन में स्काइप को अपडेट करने पर आपको मूड मैसेज मिलेगा, जिसकी मदद से आप मैसेज में अपनी भावनाओं को काफी रोचक तरीके से व्यक्त कर सकते हैं। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने यह विकल्प भी जोड़ा है कि चैट में संदेश भेजे जाने पर, उपयोगकर्ताओं द्वारा लंबे समय तक एक सुविधा का अनुरोध किया गया है। 


इसके अलावा, साइन-इन प्रक्रिया में सुधार भी लागू किया गया है। इसके बाद आईफोन यूजर्स अब अपने अकाउंट में तेजी से और आसानी से साइन इन कर सकते हैं। यदि आप आईफोन उपभोक्ता हैं और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लॉन्च किए गए स्काइप के नए फीचर्स और सुविधाओं को उपयोग करना चाहते हैं तो आपको एप स्टोर पर जाकर स्काइप वर्जन 8.4.3 अपडेट करना होगा। 


Latest News