जालंधरः ई-कॉमर्स साइट Snapdeal ने आज अपनी तीन दिन की फेस्टिव सेल का आगाज कर दिया है, आपको बता दें कि इस सेल में आपको “डबल-डिजिट” डिस्काउंट मिलने वाले हैं, यह महज आपको किसी एक केटेगरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम आदि प्रोडक्ट्स मिल रहा है। यह सेल आज से शुरू होकर 3 सितम्बर यानी रविवार तक चलने वाली है।
बता दें कि आपको इस सेल में कई और भी ऑफर एवं डिस्काउंट मिल रहे हैं जैसे अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं, और आपके पास इस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको बता दें कि आप इसके माध्यम से 10 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। बस आपको इस ऑफर को पाने के लिए 2500 रूपए के आसपास की खरीदारी करनी होगी। आइये जानते हैं कि इस सेल में आखिर किन किन स्मार्टफोंस पर आपको सबसे शानदार डील मिल रही है।
1. Swipe Slate 8 (2 GB RAM) Gold ( 3G + Wifi , Voice calling )
इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रूपए है, लेकिन 14 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह अापको 5,999 रूपए में मिल सकता है।
2. Samsung J7 Max 32GB
इस स्मार्टफोन की कीमत 19,500 रूपए है, लेकिन 7 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह अापको 17,699 रूपए में मिल सकता है।
3. YU Yuphoria YU5010A 4G VoLTE (2GB 16GB White + Champ)
इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपए है, लेकिन 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह अापको 6,499 रूपए में मिल सकता है।
4. Coolpad NOTE 3S 32GB White
इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रूपए है, लेकिन 20 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह अापको 8,820 रूपए में मिल सकता है।
5. Vivo V5s Perfect Selfie (4 GB,64GB)
इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रूपए है, लेकिन 16 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह अापको 16,700 रूपए में मिल सकता है।
6. ZIOX QUIQ AURA 4G (16GB) – fingerprint sensor
इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रूपए है, लेकिन 15 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह अापको 5,099 रूपए में मिल सकता है।
7. Micromax Canvas Knight 2 E471 4G ( 16GB Black-Champagne)
इस स्मार्टफोन की कीमत 16,499 रूपए है, लेकिन 61 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह अापको 6,499 रूपए में मिल सकता है।
8. Motorola MOTO C 16GB
इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रूपए है, लेकिन 17 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह अापको 5,799 रूपए में मिल सकता है।