इस तरह पूरी दुनिया में शेयर हो रहा है भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा!

  • इस तरह पूरी दुनिया में शेयर हो रहा है भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा!
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-10:20 PM

जालंधर- भारतीय स्मार्टफोन यूजर के डाटा लीक होने संबंधित एक और जानकारी सामने अाई है।  इसके बारे में गृह मंत्रालय के पूर्व सचिव राजीव महर्षि ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होने बताया कि लगभग 40 फीसदी लोग जो स्मार्टफोन और पॉपुलर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं वो अपना डेटा पूरी दुनिया के साथ शेयर कर देते हैं।


राजीव महर्षि ने बताया कि ”स्मार्टफोन और एप्प यूजर्स में से लगभग 40 परसेंट लोग अपने डेटा चाहे-अनचाहे पूरी दुनिया यहां तक की सीआईए (सेंट्रल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) से शेयर करते हैं। यानी आपका डेटा दुनिया की सबसे बड़ी इंवेस्टिगेशन एजेंसी के पास है.” 

 

इसके अलावा महर्षि ने उन एप्स को लेकर भी चिंता जाहिर की है जिनके जरिए यूजर्स की जानकारी चुराई जा रही है, साथ हीबायोमैट्रिक डाटा को भी चुराया जा रहा है। यूजर्स का डेटा CIA समेत पूरी दुनिया तक के पास पहुंच रहा है।


Latest News