लांच हुए Pioneer Z series के टच स्क्रीन कार Stereo system, जानें स्पेसिफिकेशन

  • लांच हुए Pioneer Z series के टच स्क्रीन कार Stereo system, जानें  स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-8:21 PM

जालंधर- Pioneer इलेक्ट्रॉनिक्स ने टचस्क्रीन कार स्टीरियो सेगमेंट के तहत जेड सीरीज प्रीमियम इन-कार मनोरंजन सिस्टम को लांच किया है। इस लाइनअप में कंपनी ने चार नए सिस्टम एवीएच-जेड 7050 बीटी, एवीएच - जेड50 9 0 बीटी, एवीएच - जेड 2090 बीटी और एवीएच - जेड 10 9 0 डीवीडी मॉडल पेश किए हैं। 


स्पेसिफिकेशन


इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें AppRadioMode + की सुविधा के जरिए उपयोगकर्ता यूएसबी केबल का इस्तेमाल करते हुए स्टीरियो के प्रदर्शन पर डाउनलोड और स्ट्रीमिंग दोनों वीडियो स्ट्रीम कर सकता है। पायनियर कार स्टीरियो एक आईफोन या एंड्रॉइड डिवाइस से ऑटो रूप से कनेक्ट हो जाता है।

 

नई जेड सीरीज़ में बेहतर इन-कार एवी प्रदर्शन के साथ एक सरल और आसान इंटरफ़ेस है। अच्छी बिल्ड गुणवत्ता और सुरक्षा सुविधाओं एवीएच-जेड 7050 बीटी, एवीएच - जेड 2090 बीटी और एवीएच - जेड 1090 डीवीडी की कीमत क्रमशः 44,9 9 0 रुपए, 24,990 रुपए और 21,9 99 रुपए है। इसके अलावा एवीएच - जेड5090 बीटी की कीमत 29,990 रुपए है।

 

इन मॉडलों को एप्पल कारप्ले, एचडी वीडियो, मैपई इंडिया ऑफ़लाइन नेविगेशन और बहुत कुछ के साथ पैक किया गया है। नई जेड सीरीज़ लाइनअप में भी काफी बेहतर रंगों के लिए बेहतर 24-बिट ट्रू कलर स्क्रीन के साथ सुसज्जित है। 


Latest News