लांच हुअा Sony का नया गूगल ऐसिस्टेंट से लैस Smart Speaker

  • लांच हुअा Sony का नया गूगल ऐसिस्टेंट से लैस Smart Speaker
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-10:18 PM

जालंधर- बर्लिन में IFA 2017 इवेंट शुरु हो चुका है और इसमें कई कंपनिया अपने नए- नए डिवाइस पेश कर रही है। जानकारी के अनुसार टेक्नॉलॉजी दिग्गज कंपनी सोनी ने एक स्मार्ट स्पीकर लांच किया गया है। सोनी का यह नया स्पीकर देखने में कुछ होमपैड जैसा ही लगता है। इसकी कीमत 200 डॉलर रखी गई है और ऑक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू होगी, हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा यह अभी साफ नहीं है।

 

स्पेसिफिकेशन


Sony HomePad में गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है। यह सोनी का पहला वायरलेस स्मार्ट स्पीकर है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिया गयाहै. इसमें कनेक्टिविटी के लिए एनफएसी और वाईफाई सपोर्ट दिए गए हैं।

 

जेस्चर कंट्रोल फीचर के जरिए बेहतर साउंड क्वॉलिटी में म्यूजिक सुन सकते हैं। इस फीचर के तहत यूजर्स बिना स्पीकर को टच किए ही साउंड घटा बढ़ा सकते हैं और ट्रैक भी चेंज कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इसके ऊपर से हाथ हिला कर इस कंट्रोल को यूज कर सकते हैं।

 

इसके अलावा यह स्पीकर माइक्रोफोन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।वहीं कंपनी के मुताबिक इसमें 360 डिग्री ऑडियो दिया गया है जो छोटे कमरे के लिए काफी है।


Latest News