सोनी ने भारत में लांच की 4K HDR TVs की नई रेंज

  • सोनी ने भारत में लांच की 4K HDR TVs की नई रेंज
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-5:31 PM

जालंधर - जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने नई रेंज के तहत Bravia 4K HDR 2016 एंड्रॉयड TVs को भारत में लांच किया है, जिनमें X9350D, X9300D और X8500D  मॉडल शामिल है। यह TVs 55-इंच से लेकर 65 इंच की स्क्रीन साइज के बीच लांच किए गए हैं। इनमें से X9300D मॉडल की कीमत 1,94,900 रुपए और X8500D मॉडल की कीमत 3,64,900 रुपए रखी गई है, लेकिन कंपनी X9350D मॉडल की कीमत जून में अनोस करेगी।

इन TVs के फीचर्स की बात की जाए तो इनमें नया अपग्रेडेड वौइस् सर्च फंक्शन दिया जा रहा है जो चैनल्स/टीवी कंटेंट को बिना टाइप किए सर्च करने में मदद करेगा, साथ ही इनमें नई कंटेंट बार भी दी गई है जिससे आप टीवी कंटेंट्स और इंटरनेट वीडियोस को आसानी से सर्च कर सकेंगे। 

इनके रिमोट में अलग से नेटफ्लिक्स बटन मौजूद है जिससे आप एप्स को आसानी से सर्च कर सकते हैं। इनमें 4K X1 प्रोसेसर और डायनामिक रेंज फीचर्स के साथ ट्राइलुमिनोस डिस्प्ले दी गई है। इन TVs के X9350D मॉडल में कार्बन फाइबर स्पीकर मौजूद हैं, वहीं X8500D मॉडल में ClearAudio+ तकनीक के साथ DSEE (डिजिटल साउंड एनहांसमेंट इंजन) दिया गया है जो बेहरीन साउंड कवालिटी देगा।


Latest News