Sony ने भारत में लांच किए नए हैडफोन्स और स्पीकर्स

  • Sony ने भारत में लांच किए नए हैडफोन्स और स्पीकर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, April 17, 2018-4:45 PM

जालंधरः जापान की इलैक्ट्रोनिक कंपनी सोनी ने भारत में अपने 6 नए वायरलेस हैडफोन्स और तीन नए ब्लूटुथ स्पीकर्स को लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तोः
WF-SP700N 15,990 रुपए,WI-SP600N 9,990 रुपए, WI-SP500 4,990 रुपए, WI-C300 2,990 रुपए, WH-CH400 3,790 रुपए, WH-CH500 की कीमत 4,990 रुपए रखी गई है। वहीं, सोनी के इन हैडफोन्स में NFC और ब्लूटुथ सपोर्ट दिया गया है।

 

इसके अलावा सोनी के तीन नए वायरलेस स्पीकर्स की बात करें तो ये स्पीकर्स रेटिंग वाले है और इनमें फैब्रिक फिनिशिंग दी गई है। इन स्पीकर्स में SRS-XB41, SRS-XB31 और SRS-XB21 शामिल है, जिनकी कीमत क्रमशः 13,990 रुपए, 9,990 रुपए और 7,990 रुपए रखी गई है। 

 

वहीं, अगर हम WF-SP700N ईयरफोन की बात करें तो ये दुनिया का पहला नॉयस कैसेलिंग ईयरफोन है, जो स्प्लैश प्रूफ डिजाइन वाला ईयरफोन है। कंपनी ने इस ईयरफोन की कीमत 15,990 रुपए रखी है। जानकारी के लिए बता दें कि इन स्पीकर्स की बिक्री शुरू हो गई है और यूजर्स इन स्पीकर्स और सारे हैडफोन्स को सोनी सेंटर्स और प्रमुख इलैक्ट्रोनिक स्टोर्स से खरीद सकेंगे। 


Latest News