इन खास फीचर्स से लैस है Sony का यह नया कैमरा, जानें डिटेल

  • इन खास फीचर्स से लैस है Sony का यह नया कैमरा, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Friday, September 22, 2017-6:02 PM

जालंधर- जापान की मल्टीनेशनल कंपनी सोनी ने अपने एक नए कैमरे का खुलासा किया है। जिसका नाम सोनी DSC-RX0 है और यह 14.8 MP कैमरा सेंसर,10 मीटर तक वॉटरप्रुफ, 2 मीटर तक शॉक प्रूफ फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इस नए कैमरे में 200kgf क्रश प्रूफ फीचर को भी शामिल किया गया है। 
PunjabKesari

फीचर्स 

नए RX0 कैमरे की शटर स्पीड 1/32000 सेकेंड है जो यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करेगा। इस नए कैमरे में वायरलेस रेडियो कमांडर का उपयोग कर इसे दूर से भी ऑपरेट(चलाया) जा सकता है। 

 

कंपनी ने कहा है कि वह अपने आरएक्स कैमरों के लिए एक नियंत्रण बॉक्स बना रहा है जो 2018 जनवरी में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कंपनी इस नए कैमरे के साथ रिचार्जेबल बैटरी पैक, लेंस प्रोटेक्टर भी दे रही है

 

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस कैमरे में ब्लूटूथ, वाई फाई शामिल है जिसकी मदद से कैमरे को स्मार्टफोन से कनेक्ट करके डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। 

PunjabKesari

कीमत व उपलब्धता

उम्मीद की जा रही है कि RX0 कैमरा लगभग $1,000 अमरीकी डॉलर की कीमत में पर सबसे पहले यूरोप मेें पेश किया जाएगा। वहीं अभी तक भारत में इसकी उपलब्धता की कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 


Latest News