16MP फ्रंट कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ Sony Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन

  • 16MP फ्रंट कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ Sony Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, July 20, 2017-3:18 PM

जालंधर- भारत में सोनी ने एक्सपीरिया सीरीज़ का अपना नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन देशभर के सभी सोनी सेंटर और बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में मिलेगा। इसकी कीमत भारत में 29,990 रुपए है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले इसी साल एमडब्ल्यूसी 2017 में लांच किया गया था।

 x1

स्पेसिफिकेशन 

इस स्मार्टफोन में 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो इमेज एनहेंसमेंट टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन में 64-बिट मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी2 900मेगाहर्ट्ज़ जीपीयू और 4 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।

इस फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत रियर और फ्रंट कैमरा है। रियर की बात करें, तो इसमें हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, 5एक्स ज़ूम और एचडीआर मोड के साथ 23 MP एक्समॉर आरएस इमेज सेंसर है। फोन में आगे की तरफ 16 MP एक्समॉर आरएस सेंसर है जो फ्रंट फ्लैश, 23 एमएम वाई-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, ओआईएस और ऑटोफोकस के साथ आता है। 

कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई (4जी), एलटीई कैट6/4, जीएसएम जीपीआरएस/एज (2जी) और यूएमटीएस एचएसपीए+ (3जी) जैसे ऑफर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई मीराकास्ट, जीपीएस+ ग्लोनास,  गूगल कास्ट और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर भी हैं। वहीं इस फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है।

 


Latest News