लांच हुई Suzuki की नई हाइब्रिड Swift, देगी 32Kmpl माइलेज

  • लांच हुई Suzuki की नई हाइब्रिड Swift, देगी 32Kmpl माइलेज
You Are HereGadgets
Tuesday, July 18, 2017-3:08 PM

जालंधरः भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर कार Swift के हाइब्रिड वर्जन को लांच कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इसे अभी जापान में पेश किया है। भारत में कबतक लांच होगी, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस कार में सबसे खास बात यह है कि जब ये कार ट्रैफिक में चल रही होती है या धीरे चल रही हो तो इस कार का हाइब्रिड सिस्टम अपने आप कम्बशन इंजन को बंद कर देता है और EV ड्राइविंग शुरू कर देता है। सड़क पर चल रहे लोगों पर नजर रखने के लिए इसमें कैमरा और लेजर सेंसर लगे हैं।

इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें  91Hp पॉवर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे 5 स्पीड गेयर शिफ्ट गेयरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। ये पूरी तरह से हाइब्रिड कार है, जिसे पेट्रोल से EV मोड में स्विच किया जा सकेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक नई स्विफ्ट 32Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसका वजन मौजूदा स्विफ्ट से हल्का है। नई हाइब्रिड स्विफ्ट का वजन 1000 किलोग्राम से भी कम है।


Latest News