नए आईफोन को भारत में लांच करते समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े टिम कुक

  • नए आईफोन को भारत में लांच करते समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े टिम कुक
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-2:12 PM

जालंधरः अमरीकी कंपनी एप्पल ने आज भारत में अपने लेटेस्ट मॉडल्स आईफोन 8 और 8 प्लस को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है। इसकी बिक्री शाम 6 बजे से शुरू होगी। लांच के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा iPhone 8 और iPhone 8 Plus लांच में आने के लिए आपका शुक्रिया। खास तौर पर मुकेश अंबनानी और जियो के सभी लोगों का शुक्रिया जो iPhone कस्टमर्स के लिए इस सेलेब्रेशन को होस्ट कर रहे हैं।

 

स्पीच के दौरान कुक ने नए iPhone के बारे में बताया, iPhone 8 में अब तक का मोबाइल में दिया जाने वाला सबसे पावरफुल चिप A11 बोयोनिक लागाया गया है जिसे एप्पल ने डिजाइन किया है’। साथ आईफोन के डिजाइन के बारे में भी कहा कि iPhone 8 में नए ग्लास और एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ सकता है। 

 

टिम कुक ने इस दौरान ये भी कहा कि हमने भारतीय भाषाओं के लिए iOS 11 में एक खास कीबोर्ड दिया है जो भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। यानी अब 11 लोकल लैंग्वेज में आप कम्यूनिकेट कर पाएंगे। स्पीच की आखिर में लोगों का शुक्रियाआदा किया और लोगों को दिवाली की मुबारकबाद भी दी।


Latest News