दो वेरियंट्स में लांच हुआ नूबिया Z17S स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 29,000 रूपए

  • दो वेरियंट्स में लांच हुआ नूबिया Z17S स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 29,000 रूपए
You Are HereGadgets
Thursday, October 12, 2017-4:36 PM

जालंधरः ZTE की स्वामित्व कंपनी नूबिया ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन Z17S के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें पहला वेरियंट 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 29,610 रुपए है। वहीं, दूसरा वेरियंट 8जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 39,510 रुपए है। दोनों वेरियंट्स ब्रिकी के लिए 19 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो दोनों स्मार्टफोन्स ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ है। 

Nubia Z17s

 

नूबिया Z17S के फीचर्स

 

डिस्प्ले  5.73 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (रेजल्यूशन 2040 x 1080 पिक्सल)
प्रोसेसर  2.45 गीगाहर्ट्ज़ ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 64-bit 10nm प्रोसेसर
रैम     6GB/8GB
इंटर्नल स्टोरेज   64GB/128GB
रियर कैमरा  12MP/23MP
फ्रंट कैमरा   5MP/5MP
बैटरी  3,100mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड  7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, GPS, टाइप सी और एनएफसी, वाई-फाई802.11 b/g/n

 

 


Latest News