टैक्नॉलोजी का बेहतरीन नमूना है यह स्मार्ट रिंग

  • टैक्नॉलोजी का बेहतरीन नमूना है यह स्मार्ट रिंग
You Are HereGadgets
Sunday, July 23, 2017-3:49 PM

जालंधरः स्टार्टअप Origami लैब्स ने एक ऐसा रिंग बनाया है जिससे स्मार्टफोन को कंट्रोल किया जा सकता है। ये उन दिव्यांगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें सुनने या देखने में दिक्कत आती हो। इस रिंग की मदद से हैंड्स-फ्री तरीके से ही स्मार्टफोन को कंट्रोल किया जा सकेगा।

दरअसल, इस रिंग का नाम 'ORII' है। यह रिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए स्मार्टफोन कंट्रोल करने की क्षमता देता है। इस रिंग के जरिए फोन कॉल किए जा सकते हैं, मैसेज भेजे जा सकते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किए जा सकते हैं और भी बहुत कुछ किया जा सकता है।

कीमत की बात करें तो यह रिंग 6,382 रुपए में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ORII रिंग एंड्रायड और ios पर यूजर्स को पूरी तरह से स्मार्टफोन पर हैंड्स फ्री कंट्रोल देने के लिए वर्चुअल असिस्टेंट सिरी और गूगल असिस्टेंट के साथ सीधे काम करता है। वहीं इसके साथ वाले ऐप्स LED लाइट्स और वाइब्रेशन के जरिए कस्टम अलर्ट भेज देते हैं।


Latest News