फोन की लत छुड़ाने के लिए डिजाइनर ने बनाया नया सबसिट्यूड

  • फोन की लत छुड़ाने के लिए डिजाइनर ने बनाया नया सबसिट्यूड
You Are HereGadgets
Monday, November 27, 2017-5:21 PM

जालंधर : दुनिया भर में बहुत सारे लोगों को स्मार्टफोन की लत लग गई है। लोग बिना किसी मैसेज व कॉल के आए फोन को उठा कर उसे बार-बार चैक करते रहते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए यूरोप के प्रोडक्ट डिजाइन क्लीमेंस शिलिंगर ने ऐसा सबसिट्यूड फोन बनाया है जो आपको स्मार्टफोन की लत से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।

 

शिलिंगर ने इस स्मार्टफोन की सतह में पत्थर से बनाए गए मोती लगाए गए हैं जिसे यूजर आसानी से स्क्रोल व स्वाइप कर सकेंगे। शिलिंगर ने अलग-अलग पैटन्स से इसके 5 मॉडल्स को बनाया है जिन्हें यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया है कि लोग बिना मैसेज के आए भी फोन की तरफ देखते रहते हैं व उससे खेलते रहते हैं लेकिन इस फोन के जरिए स्मार्टफोन की लत को छुड़ाया जा सकता है क्योंकि लोग इससे खेलेंगे तो सही लेकिन वह इसकी स्क्रीन को बार-बार देख नहीं पाएंगे जिससे स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाया जा सकेगा। 


Latest News