ये 3 एप्स आपके सभी मैसेज को रखेंगे प्राइवेट

  • ये 3 एप्स आपके सभी मैसेज को रखेंगे प्राइवेट
You Are HereGadgets
Sunday, October 15, 2017-3:02 PM

जालंधरः ज्यादातर यूजर्स मैसेज करने के लिए व्हाट्सऐप, गूगल हैंगआउट जैसी एप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन एप्स के अलावा और भी ऐसे कई एप्स है जिनके जरिए आप अपने दोस्तों से मैसेज पर बात कर सकते हैं। बता दें कि बाकी मैसेजिंग एप्स की तरह इन एप्स भी सारे फीचर्स मौजूद है। आइए जानतें है इन खास एप्स के बारे में...

 

टेलीग्राम: 

Image result for telegram

अगर आप उन यूज़र्स में से हैं जिन्हें ज्यादा कॉम्पलिकेट चीजें पसंद नहीं करते हैं, तो टेलीग्राम आपके लिए बेस्ट है। टेलीग्राम एप्प में सीक्रेट चैट का आप्शन भी मौजाद होता है, जिससे आप अपनी चैट को सिक्योर रख सकते हैं। 

 

विकर मी:

विकर मी : सिक्योर मैसेंजर

इस एप्प में अन्य एप्स की तरह ही सभी फीचर्स जैसे ऑडियो, वीडियो और स्टीकर मौजूद है। इस एप्प में भी सीक्रेट चैट का आप्शन दिया गया है, जिससे आप अपनी चैट को सिक्योर रख सकते हैं।

 

सिग्नल: 

Image result for सिग्नल: msg app

सिग्नल एक ऐसी एप्प हैं जिसमें सिक्योरिटी का बेहद ख्याल रखा जाता है। सिक्योर होने के साथ ही यह ऐप ऑडियो, विडियो, अटैचमेंट आदि फीचर्स भी सपोर्ट करती है।


Latest News