20,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहेें है ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स

  • 20,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहेें है ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Tuesday, October 10, 2017-2:09 PM

जालंधरः इस दिवाली अगर अाप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें है तो ये खबर अापके लिए है। अाज हम अापको कुछ एेसे स्मार्टफोन्स के बारें में बताएगें जिनकी कीमत 20,000 रुपए से भी कम है। हम अापको इस फेस्टिव सीजन में हर दिन नए गैजेट व स्मार्टफोन के बारे में बता रहे है, जिसे आप दिवाली पर किसी को गिफ्ट कर सकते हैं या खुद के लिए भी खरीद सकते हैं।
 

Moto G5s Plus -

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है।

 

Samsung Galaxy On Max -

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7-इंच की फुल डिस्पले दी गई है और यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित है। इसके साथ ही इसमें 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 3-मेगापिक्सल का रियर व 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,900 रुपए है।

 

Vivo V5s 

इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें  20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए है। 

 

Oppo F3 -
Vivo के अलावा भारतीय मार्केट में Oppo के स्मार्टफोन भी सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन की रेस में लगभग बराबर हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपए है। 


Latest News