निसान मोटर्स ने बनाई ये हाइटेक चप्पलें, जानें डिटेल

  • निसान मोटर्स ने बनाई ये हाइटेक चप्पलें, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Saturday, January 27, 2018-3:39 PM

जालंधर- टैक्नोलॉजी के इस युग में होने वाली नए- नए अविष्कारों ने हमारे रोजमर्रा के जीवन को अासान बना दिया है। इसी के तहत जापानी कंपनी निसान मोटर्स ने ऐसी चप्पलें तैयारी की हैं जो खुद-ब-खुद चलकर पार्क हो जाती हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इन चप्पलों को होटल में इस्तेमाल के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। 

PunjabKesari

कंपनी के प्रवक्ता निक का कहना है कि इसका कंपनी का उद्देश्य ऑटोमैटिक ड्राइविंग के प्रति जागरूकता फैलाना है। इन चप्पलों के अलावा फ्लोर कुशन और टेबल्स भी खुद को अपनी सही जगह पर पार्क कर सकेंगे। 


एेसे करेगी काम 

इस खास तरह की चप्पलों में दो छोटे पहिए, एक मोटर और एक सेंसर लगा हुआ है। निसान की प्रो-पाइलट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके ये आसानी से चल सकेंगी। निसान इस टेक्नॉलजी का उपयोग अपनी कारों में भी करता है। जापान के एक होटल में यह टैक्नोलॉजी इंस्टॉल की गई है, जिसका उपयोग कुछ यूजर्स मार्च से कर सकेंगे। 
 


Latest News