10000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है ये टैबलेट्स

  • 10000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है ये टैबलेट्स
You Are HereGadgets
Tuesday, November 21, 2017-3:23 PM

जालंधरः अाज के समय में अामतौर पर कई यूजर्स को स्मार्टफोन या लैपटॉप से ज्यादा टैबलेट पंसद होते हैं। इस समय मार्किट में कई कीमत के टैबलैट उपलब्ध हैं जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं।  अाज हम अापको एेसे टैबलैट के बारें में बताएंगे जो बढ़िया फीचर्स से लैस हैं और इनकी परफॉरमेंस भी बहुत ही शानदार है। इस लिस्ट में आपको एंड्रॉयड, एप्पल, विंडोज और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर आधारित टैबलेट के बारे में जानकारी दी गई है।

 

Xolo QC800

इस टैबलेट में 8 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें कवॉड कोर प्रोसैसर औऱ मेमोरी अपग्रेड एबिलिटी मौजूद है। यह बैस्ट एंड्रॉयड टैबलेट है। 


Dell Venue 7

इस टैबलेट में 2 जीबी रैम दी गई है। 10,000 रुपए की कीमत में Dell Venue 7 बेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट है। यह अकेला ऐसा टैबलेट है जो मल्टीटास्किंग के लिए रैम के मामले में भी काफी बेहतर हैं। इसकी प्रीमियम क्वालिटी इसे और भी खास बनाती है.

 
Lenovo Idea Tab A1000

Lenovo Idea Tab A1000 एक अच्छा एंड्रॉइड टेबलेट हैं। इसका ड्यूल डॉल्बी स्पीकर्स और USB OTG सपोर्ट इसको और खास बनाता है। 


Latest News