20 से 25,000 रूपए तक की कीमत में मिल रहे है ये टॉप स्मार्टफोन्स

  • 20 से 25,000 रूपए तक की कीमत में मिल रहे है ये टॉप स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Sunday, October 8, 2017-11:47 AM

जालंधरः ज्यादातर यूजर्स कम कीमत में बेहतर फीचर्स और दमदार बैटरी  से लैस स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते है। वहीं, कुछ यूजर्स एेसे है जो बेहतर स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा कीमत देने के लिए भी तैयार होते है। एेसे में ये समझ पाना मुश्किल है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदा जाए। अाज हम अापको उन स्मार्टफोन्स के बारें मे बताएंगे जो दमदार बैटरी से लैस तो है ही साथ ही काफी भरोसेमंद भी है।  अाप इन स्मार्टफोनो को 25,000 रूपए की कीमत में खरीद सकते है।

  
ऑनर 8 -

इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रूपए है। स्मार्टफोन फिलहाल अमेजन इंडिया पर 14,999 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है।इसमें 2.3 GHz ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटीके लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई (802.11 b/g/n), GPS, टाइप C जैसे फीचर है। इस स्मार्टफोन को सैफायर ब्लू कलर में पेश किया गया है।


वनप्लस 3T - 

इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रूपए है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है।इसमें 2.3 GHz ऑक्टा-कोर किरिन 821 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।  कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G , ब्लूटूथ, वाई-फाई (802.11 b/g/n), GPS, USB-टाइप C पोर्ट, NFC जैसे फीचर है। इस स्मार्टफोन को सॉफ्ट गोल्ड, गनमैटल कलर में पेश किया गया है।

 

सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रोः

इस स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रूपए है। फीचर्स की बात करें तो इसमें  5.5 इंच का डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 1.6 GHz ऑक्टा-कोर किरिन 7870  प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे एक्सपेंडेबल स्टोरेज के जरिए 256GB तक बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G , ब्लूटूथ, वाई-फाई (802.11 b/g/n), GPS जैसे फीचर है। इस स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

 

सोनी एक्सपीरिया XA1 प्लसः

इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रूपए है। फीचर्स की बात करें तो इसमें  5.5 इंच का डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 2.3 GHz मीडियाटेक MT6757 हीलियो P20 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे एक्सपेंडेबल स्टोरेज के जरिए 256GB तक बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3430 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE , ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई (802.11 b/g/n), GPS, NFC, USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर है। इस स्मार्टफोन को ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
 

 


Latest News