कम EMI पर मिल सकते है यह 5 स्मार्टफोन्स

  • कम EMI पर मिल सकते है यह 5 स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Sunday, August 20, 2017-11:19 AM

जालंधरः अाज के समय में स्मार्टफोन तो हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन अगर बात फ्लैगशिप हैंडसेट खरीदने की हो तो बजट देखना जरुरी हो जाता  है। एप्पल, सैमसंग, एलजी और सोनी जैसी कंपनियों ने कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा है।  इसी के चलते हम आपके लिए इन फोन्स को प्रतिमहीने की ईएमआई पर खरीदने का विकल्प लाए हैं। यह सभी फोन्स हाई-एंड फीचर्स से लैस हैं।

Samsung Galaxy J7 Max:
EMI:  2,984 प्रति महीना

फीचर्स की बात करेें तो इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

OnePlus 5:
EMI: 1,568 प्रति महीना

फीचर्स की बात करेें तो इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Apple iPhone 7 Plus:
EMI: 2,461 प्रति महीना

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन क्वाड-कोर ए10 फ्यूजन प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32, 64 और 128 जीबी की स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy J7 Pro:
EMI: 1,014 प्रति महीना

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Sony Xperia XA1 Ultra:
EMI: 712 प्रति महीना

इसमें 6 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 


Latest News