पेटीएम को कड़ी टक्कर देगा व्हाट्सएप का यह फीचर

  • पेटीएम को कड़ी टक्कर देगा व्हाट्सएप का यह फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, August 10, 2017-5:02 PM

जालंधर- व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाली इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प है और इसके यूजर्स 1 अरब से भी ज्यादा है। पिछले कुछ महीनों से लगातार रिपोर्ट्स आती रही हैं कि कंपनी भारत में पेमेंट सर्विस लांच करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने यूपीआई की समझ रखने वाले इंजीनियर्स को बहाल किया था।
इस फीचर के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। आईएमपीएस के जरिए जल्द पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं। हांलाकि ये सर्विस कब शुरू होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नही अाई है। 

बता दें कि पेटीएम देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी है और लगातार नए फीचर्स देती है। देश में इसके काफी यूजर्स हैं और पेटीएम इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस लाने की तैयारी में है। ऐसे में व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस की राह आसान नहीं है. क्योंकि पेटीएम के अलावा सरकारी ऐप यूपीआई भी है और भारत सरकार इसे यूज करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। लेकिन अगर तुलना करें तो भारत में व्हाट्सएप ज्यादा पॉपुलर है। इसलिए व्हाट्सएप पेटीएम को इस मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है।
 


Latest News