यह है नंबर पोर्ट करवाने का सबसे आसान तरीका

  • यह है नंबर पोर्ट करवाने का सबसे आसान तरीका
You Are HereGadgets
Saturday, August 19, 2017-2:21 PM

जालंधरः NMNP (नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिल्‍टी) की सेवा देशभर के लिए कुछ समय पहले शुरू हो चुकी है। इसके जरिये ग्राहक पूरे देश में एक टेलिकॉम सर्कल से दूसरे टेलिकॉम सर्कल में जाने पर भी अपना पुराना नंबर जारी रख सकता है। अक्सर मोबाइल नंबर पोर्टेबिल्‍टी का इस्‍तेमाल लोग मौजूदा ऑपरेटर की सर्विस से खुश न होने पर करते हैं। अगर आप भी अपना नंबर किसी और कंपनी में बदला चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे नंबर पोर्ट कराने का सबसे आसान तरीका।

 

स्टेप 1

सबसे पहले आपको अपने फोन पर PORT <space> Mobile Number लिखकर 1900 पर मैसेज भेजना होगा।

स्टेप 2

इसके बाद आपके पास UPC Code का एक मैसेज आएगा, इस कोड को संभालकर रख लें। ध्‍यान रहे यह UPC Code सिर्फ 15 दिन के लिए वैलिड रहता है।

स्टेप 3

 अब आप जिस कंपनी का नया सिम लेना चाहते हैं, उसके स्‍टोर में जाकर Customer Acquisition Form (CAF) & Porting Form ले लें। इसके लिए आपको 19 रुपये शुल्‍क देना होगा। इस फॉर्म में दिए गए निर्देशों का ध्‍यानपूर्वक पढ़कर फॉर्म फिल कर दें। इसमें आपको UPC Code भी भरना होगा। 

स्टेप 4

फॉर्म भरकर उसके साथ आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटोग्रॉफ लगाकर जमा कर दें। फॉर्म जमा करने के बाद स्‍टोर से नया सिम खरीद लें। फिर 1 दिन बाद आपके पास पोर्टिंग कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। 

स्टेप 5 

7 वर्किंग डे के बीच में आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा। फिर जैसे ही नए सिम एक्‍टीवेट होगा, तो ऑपरेटर आपके पास मैसेज से सूचना भेज देगा। इसके बाद आप नए सिर्फ को फोन में डालकर इसकी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। 

 

ध्यान में रखने वाली बातें

- एक बार नंबर पोर्ट करवाने के बाद कस्‍टमर 3 महीने से पहले दोबारा नंबर पोर्ट नहीं करवा सकता। यानी कि अगर आप फिर से कोई दूसरे ऑपरेटर पर स्‍विच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 3 महीने तक इंतजार करना होगा।


Latest News