सेटिंग में जाकर करें सिर्फ 1 काम, पहले से 3 गुना तेज हो जाएगी फोन की स्पीड

  • सेटिंग में जाकर करें सिर्फ 1 काम, पहले से 3 गुना तेज हो जाएगी फोन की स्पीड
You Are HereGadgets
Saturday, September 2, 2017-2:52 PM

जालंधरः क्या आपका स्मार्टफोन बार-बार हैंग होने लगा है या फिर मैसेज टाइप करने से लेकर कोई ऐप खोलने तक हर एक्शन के लिए आपको इंतजार करना पड़ता है। दरअसल, स्‍पीड कम होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे मैमोरी का फुल होना या फिर उसमें वॉयरस का आ जाना। आज हम एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आपके फोन की स्पीड पहले से 3 गुना तेज हो जाएगी। आइए जानिए कैसे...

 

1. सबसे पहले फोन सेटिंग में जाएं। अब आपको नीचे की तरफ दिख रहे अबाउट पर क्किल करना है। 

2. इसके बाद आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन दिखेगा। उसपर आपको 5-7 बार टैप करना है।

3. 5-7 बार टैप करने से मोबाइल सेटिंग में ही डेवलॉपर ऑप्शन ऑपन हो जाएगा। अब इस पर टैप करें। 

4. यहां आपको तीन ऑप्शन window tramsition, scale, Animator Duration Scale, Simulate secondary display दिखाई देंगे। 

5. इन पर बारी-बारी टैप करके इन्हें ऑफ कर दें। ये एनिमेशन हमारे फोन का बहुत सारा डाटा यूज करने के साथ उसकी रैम और मेमोरी यूज करते हैं। 


Latest News