10,000 रुपए से भी कम कीमत पर मिल रही है यह नोटबुक

  • 10,000 रुपए से भी कम कीमत पर मिल रही है यह नोटबुक
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-6:56 PM

जालंधर : भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईबॉल (iBall) ने अपनी लेटैस्ट कॉम्पबुक (CompBook) नोटबुक को 11,499 रुपए कीमत में लांच किया गया था। इस नोटबुक पर 13 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे इसकी कीमत महज 9,999 रुपए रह गई है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता हैं।

फीचर्स की बात की जाए तो इस विंडोज 10 ओ.एस पर आधारित नोटबुक में 1.83 GHz पर काम करने वाला इंटेल ऐटम प्रोसेसर लगा है। इसकी 11.6 इंच साइज की एच.डी डिस्प्ले 1366 x 768 पिक्सेल रेसोलुशन को स्पोर्ट करती है। मैमरी की बात की जाए तो इस 32 GB eMMC स्टोरेज वाली नोटबुक में 2 जी.बी रैम दी गई है जो सॉफ्टवेयर चलाने में मदद करेगी।

कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें वायरलेस LAN, ब्लुटुथ, डायरैक्ट यू.एस.बी , मिनी HDMI व मल्टी कार्ड की स्पोर्ट मौजूद है। इसके अलावा इसमें 8.5 घंटों का बैकअप देने वाली बैटरी, टच पैड व 0.3 मेगापिक्सल का वेबकैम भी दिया गया है।


Latest News