सड़क दुर्घटनाओं को कम करेगा यह स्मार्ट आईज कैमरा

  • सड़क दुर्घटनाओं को कम करेगा यह स्मार्ट आईज कैमरा
You Are HereGadgets
Wednesday, January 31, 2018-10:39 AM

जालंधर- बढ़ते हुए सड़क हादसो की घटनाओं को कम करने सरकार जल्द ही एक नया कदम उठाने जा रही है। जिसमें सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस ब्राजील में बनाए गए कैमरे को सड़कों पर लगाएगी। यह कैमरा एडवांस फीचर्स से लैस होगा और इसके जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों और सड़कों पर संदिग्ध गतिविधियां में शामिल लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। माना जा रहा है कि शुरुआती चरण में दिल्ली, मुंबई और आगरा की सड़कों पर एेसे 100 कैमरे लगाए जाएगे। 


इस नए कैमरे का नाम 'स्मार्ट आईज' है और इसे ब्राजील की कंपनी Polsec ने बनाया है। यह कैमरा गलत जगह गाड़ी पार्क करने वालों पर भी नजर रखेगा, इससे संबधित अथॉरिटी को ऐसे लोगों की पहचान करने और कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।


कैमरा के फीचर्स 

कैमरे से इस बात का भी पता लगेगा कि एक घंटे में कितनी बार कौन सड़क पर आ रहा है। वहीं अगर कोई शख्स एक घंटे में एक ही जगह या सड़क पर तीन बार दिखता है, तो यह कैमरा उसे संदिग्ध के तौर पर कैद कर लेगा। इसके अलावा यह कैमरा पूरी तरह से रोटेबल होगा जिससे यह और बेहतर ढंग से काम करेगा।


Latest News