कम्पनियां अब उस जगह दिखाएंगी Ads जहां से आप भाग भी नहीं पाएंगे

  • कम्पनियां अब उस जगह दिखाएंगी Ads जहां से आप भाग भी नहीं पाएंगे
You Are HereGadgets
Friday, December 8, 2017-6:12 PM

जालंधर : ज्यादातर लोग वीडियो देखते समय ऐड आने पर उसे स्किप व ब्लॉक कर देते हैं जिससे कम्पनियों को हर एक यूजर तक ऐड पहुंचाने में काफी समस्या होती है। इसी बात पर ध्यान देते हुए स्मार्ट यूरिनल (smart urinal) विकसित किया गया है जो आपको बाथरूम के अंदर उस समय ऐड दिखाएगा जब आप हल्के हो रहे होंगे। डच की स्टार्टअप कम्पनी मिस्टर फ्रेंडली (Mr.Friendly) ने इसे विकसित कर दावा करते हुए कहा है कि यह 40 सैकेंड की ऐड दिखाएगा और उस समय व्यक्ति ऐड को छोड़ कर कहीं भाग भी नहीं सकेगा। इसके अलावा ऐड के मैसेज पर उसका पूरा फोकस भी रहेगा। 

 

स्मार्ट यूरिनल के टॉप पर स्क्रीन लगी है जिसमें लगाए गए सैंसर्स व्यक्ति को डिटैक्ट कर ऐड दिखाने में मदद करते हैं। इसे कम्पनी के क्लाउड कन्ट्रोल सैंटर के साथ जोड़ा गया है जहां से ऐड्स को मैनेज किया जाएगा। मिस्टर फ्रेंडली कम्पनी ने बॉथरूम में पोस्टर्स लगाने वाली कम्पनियों के लिए इसे खास तौर पर बनाया है ताकि इस जगह भी डिजिटल तरीके से ऐड दिखाना सम्भव हो सके।


Latest News