4 जीबी रैम से लैस है ये स्मार्टफोन, कीमत 9,000 रूपए से भी कम

  • 4 जीबी रैम से लैस है ये स्मार्टफोन, कीमत 9,000 रूपए से भी कम
You Are HereGadgets
Monday, October 2, 2017-11:46 AM

जालंधरः आजकल फोन में ज्यादा रैम होना बेहद जरुरी हो गया है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अगर रैम ज्यादा होगी तो फोन में मल्टास्किंग काम किए जा सकेंगे। इसी के चलते हम आपके कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी लाए हैं जो 4 जीबी रैम के साथ आते हैं। वहीं, इनकी कीमत भी 9,000 रुपए से कम है।

 

Coolpad Note 5:

इस फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है।इसकी कीमत 8,999 रुपए है। 

 

YU Yureka Black:

इसमें 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसकी कीमत 8,999 रूपए है। 

 

Micromax Canvas 6 Pro:
 
इसमें 5.5 इंच का फुल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6795 हेलियो एक्स10 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की लिथियम बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसकी कीमत 8,599 रूपए है।


Latest News