सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट

  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, January 23, 2018-5:32 PM

जालंधर- कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Galaxy Note 8 के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड रोल आउट करना शुरू किया है। इस नए अपडेट का साइज 707 MB है और यह सैमसंग के सॉफ्टवेयर और 6 एंड्राइड exploit में की समस्याओं को फिक्स करता है। हांलाकि इस अपडेट को अभी केवल फ्रांस में देखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह अपडेट अन्य देशो में भी उपलब्ध हो सकती है।

 

एेसे करें अपडेट

अपडेट करने क् लिए अपने स्मार्टफोन की Settings > About Device > Software Updates पर जाएं। वहीं इस बात का ध्यान रखें कि फोन को पर्याप्त रूप से चार्ज हो। बता दें कि सैमसंग Galaxy Note 8 में 6.3-इंच का क्वाड एचडी+ सुपर AMOLED always-on इनफिनिटी डिसप्ले, Exynos 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज और पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

इसके अलावा फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 


Latest News