One Plus 5 में शामिल हुअा यह खास फीचर, जानें डिटेल

  • One Plus 5 में शामिल हुअा यह खास फीचर, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-9:10 PM

जालंधर- हाल ही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने OnePlus 5 स्मार्टफोन में फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक को जल्ह ही शामिल करने के बारे में बताया था। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने OxygenOS 5.0.5 का अपडेट जारी कर दिया है और यह कस्टम UI एंड्रॉयड Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस अपडेट से फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक को  OnePlus 5 के लिए जारी कर दिया है।

 

फेस अनलॉक तकनीक की इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग्स में जा कर सिक्योरिटी एंड लॉक स्क्रीन ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। यहां फेस अनलॉक का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद अापको पिन डालना होगा जो बैकअप के तौर पर होगा।

 

बता दें कि इस नई अपडेट में कई बग् फिक्स किए गए हैं और एक कैमरा सॉफ्टवेयर भी है जिसमें वीडियो के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है।


Latest News