जल्द यह अमरीकी कंपनी भारत में पेश करेगी अपनी नई बाइक्स

  • जल्द यह अमरीकी कंपनी भारत में पेश करेगी अपनी नई बाइक्स
You Are HereGadgets
Monday, February 12, 2018-2:46 PM

जालंधर- ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान कई विदेशी अॉटो कंपनियो ने अपने वाहनो को पेश किया है, जिसमें अमरीकी ऑटोमोबाइल कंपनी Cleveland CycleWerks भी शामिल है। वहीं बताया जा रहा है कि, कंपनी का लक्ष्य 2019 तक करीब पांच हजार यूनिट्स बेचने की है। जिसमें कंपनी ने रेट्रो स्टाइल के मोटरसाइकलों को यहां उतारने के लिए लईश मैडिसन मोटर वर्क्स के साथ हाथ मिलाया है।

 

वहीं लईश मैडिसन मोटर वर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणव टी. देसाई ने इस मौके पर कहा, ‘हम 2019 तक कम से कम 5000 यूनिट्स बेचना चाह रहे हैं और  हमारे पास पुणे में 35 हजार यूनिट्स की क्षमता वाला प्लान्ट है।

 

इसके अलावा बाजार में हिस्सेदारी के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस समय इसके बारे में कुछ भी अनुमान व्यक्त कर पाना काफी मुश्किल है क्योंकि मोटरसाइकिल बाजार तेजी से बढ़ रहा है।बता दें कि इस साल इवेंट में कंपनी ने भारत में अपने 2 मोटरसाइकल Ace और Misift को लांच किया है। अब देखना होगा कि मार्केट से इन्हे कैसा रिपान्स मिलता है। 


Latest News