Tinder ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर

  • Tinder ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, October 7, 2017-10:17 AM

जालंधरः अगर अाप टिडर एप्प का इस्तेमाल करते है तो यह खबर अापके लिए है।  Tinder ने अपने यूजर्स के लिए डेटिंग फीचर पेश किया है। इसके जरिए यूजर्स नए दोस्त बना सकते हैं और ऑनलाइन पार्टनर भी ढूंढ़ सकते हैं।बता दें कि रिएक्शन फीचर के जरिए यूजर्स खुद को और बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सकते हैं। बता दें कि टिंडर ने मेल फीमेल यूजर्स के लिए अलग-अलग एनिमेशन रिएक्शन क्रिएट किए हैं।

 

जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को आईफोन और एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है। टिंडर अंडर थर्टी यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है और इस फीचर के आने के बाद टिंडर यूज करना और भी मजेदार होगा।  
 
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स खुद को और बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सकते हैं। इंडिया में इसके यूजर्स को 6 रिएक्शन मिलेंगे, जिनमें से 3 सिर्फ फीमेल यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगी। वहीं मेल और फीमेल दोनों यूजर्स दिल, हंसी और प्रशंसा रिएक्शन यूज कर सकेंगे।  


Latest News