इंतजार हुअा खत्म: लांच हुई TVS की अपडेटेड अपाचे RTR 160 4V

  • इंतजार हुअा खत्म: लांच हुई TVS की अपडेटेड अपाचे RTR 160 4V
You Are HereGadgets
Wednesday, March 14, 2018-3:36 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारत में अपनी अपडेटेड अपाचे RTR 160 4V को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को तीन वेरियंट्स में पेश किया है। जिसमें कार्ब फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 81,490 रुपए है। वहीं बाकी कार्ब डबल डिस्क वर्जन वाले दो अन्य वेरिएंट्स की कीमत 84,490 रुपए है। बाइक में 4 वाल्व प्लैटफॉर्म दिया गया है। इसके साथ ही स्टाइल और डिजाइन भी नया है। बाइक में सस्पेंशन, चेसिस के अलावा भी कई अन्य अपडेट्स किए गए हैं। माना जा रहा है कि TVS की इस नई बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar NS 160, Suzuki Gixxer और Honda CB Hornet 160R आदि बाइक्स से होगा।

 

PunjabKesari

 

इंजन 

बाइक में159.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 8,000 आरपीएम पर 12.35 kW की पावर को जेनरेट करता है। वहीं 6,500 आरपीएम पर यह इंजन मैक्सिमम 14.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

PunjabKesari

 

टॉप स्पीड

टीवीएस की यह नई बाइक मैक्सिमम 114 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

कंपनी अपनी इस नई बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। इसके अलावा बाइक का मीटर फुल डिजिटल है। वहीं कंपनी के मुताबिक, शार्प डिजाइन लैग्वेंज पर बने इस नए मॉडल का रेसिंग परफॉर्मेंस पुराने मॉडल के मुकाबलेे काफी बेहतर होगा।


Latest News