TVS ने भारत में लांच की नई Apache RTR 200 Fi4V बाइक

  • TVS ने भारत में लांच की नई Apache RTR 200 Fi4V बाइक
You Are HereGadgets
Monday, November 6, 2017-5:12 PM

जालंधर- भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने घरेलू मार्केट में अपाचे 200 एफआई 4 वी बाइक को लांच कर दिया है। इस नई बाइक की कीमत कंपनी ने 1,07,005 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। बाइक की खास बात इसमें शामिल की गई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक है। टीवीएस ने इस बाइक को पर्ल वाइट और मैट येलो कलर आॅप्शंस में पेश किया हैं।

PunjabKesari

इंजन

इस नई बाइक में 200सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो कि 20.7 बीएचपी की पावर जेनरेट करने के साथ ही 18.1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

 

टॉप स्पीड

टीवीएस का दावा है कि अपाचे का यह नया मॉडल महज 3.9 सेकंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 129 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

PunjabKesari

इसके अलावा बाइक में ट्विन-स्प्रे-ट्विन-पोर्ट ईएफआई तकनीक का उपयोग किया गया है। यह तकनीक बाइक को बेहतर ड्राइविंग स्किल और तेज प्रतिक्रिया करने में मदद करती है।
 


Latest News