Twitter ने अडवर्टाइजर्स के लिए पेश किया नया फीचर

  • Twitter ने अडवर्टाइजर्स के लिए पेश किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, January 28, 2018-11:51 AM

जालंधर- माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने अडवर्टाइजर्स के लिए एक नया फीचर एड किया है। इस फीचर की शुरुआत कंपनी ने किसी खास इवेंट या किसी खास सीरीज पर हुए ट्वीट्स को प्रमोट करने के लिए  की है। इसके तहत पहला 'स्पॉन्सर्ड मोमेंट' सभी पब्लिशर्स के लिए लाइव हो गया है।' स्पॉन्सर्ड मोमेंट' के तहत अडवर्टाइजर्स को ब्रैंडेड कवर इमेज एड और राउंड-अप ट्वीट्स करने की सुविधा मिलती है।

 

इस फीचर का इस्तेमाल केवल वही यूजर्स या पार्टनर्स कर सकते हैं, जिनके ठीक-ठाक फॉलोवर्स हों। इस श्रेणी में न्यूज चैनल्स, डिजिटल पब्लिशर्स और अन्य संस्थाएं आती हैं। मोमेंट को स्पॉन्सर करने का खर्च क्लाइंट, इवेंट और इंडस्ट्री के हिसाब से बदलता रहता है।

 

बता दें कि इसके अलावा किसी भी मोमेंट को स्पेसिफिक ऑडियंस के लिए भी प्रमोट किया जा सकता है। इसके लिए सभी अडवर्टाइजर्स को 'In-Stream Sponsorship' का हिस्सा बनना होगा। 


Latest News