ड्राइवर्स के लिए Uber ने लांच की नई एप्प

  • ड्राइवर्स के लिए Uber ने लांच की नई एप्प
You Are HereGadgets
Thursday, April 12, 2018-4:30 PM

जालंधर- कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर ने ड्राइवर्स के लिए एक नई एप्प को लांच किया है। इस नई एप्प में वाहन चालकों को यह जानने की सुविधा दी गई है कि उन्होंने पिछले ट्रिप में कितनी कमाई की है। इसके अलावा वह अपने आसपास बाजार की परिस्थितियों के साथ ही यह भी जान सकेंगे कि उन्हें कहां अधिक ग्राहक मिल सकते हैं। बता दें कि भारत में अभी इस एप्प को कोच्चि में चुनिंदा ड्राइवर पार्टनर्स और चेन्नई में कुरियर पार्टनर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

 

कंपनी के केंद्रीय परिचालन प्रमुख (भारत एवं दक्षिण एशिया) प्रदीप परमेश्वरन ने कहा कि हमने ड्राइवर्स की जरूरतों के हिसाब से इस एप्प को बनाया है। इसके बीटा संस्करण को वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने में बेंगलुरू के 100 चालक भी शामिल रहे।

 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने समूह में बातचीत करने के अलावा चालकों से अकेले में भी बात की और जानकारियां जुटाई है। कंपनी वाहन चालकों के अनुभव को और बेहतर करने के लिए यह कदम उठा रही है।


Latest News