जनवरी में लांच हो सकता है Nokia 6 का अपग्रेडेड वर्जन

  • जनवरी में लांच हो सकता है Nokia 6 का अपग्रेडेड वर्जन
You Are HereGadgets
Friday, December 8, 2017-4:52 PM

जालंधर- HMD ग्लोबल जल्द ही मार्केट में Nokia 6 के अपग्रेडेड वर्जन को लांच कर सकती है। लीक हुई रिपोर्ट में इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशनंस सामने अा गए है। जिसमें बताया गया है कि इस फोन 3 जीबी रैम वेरिएंट में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है और वहीं 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। उम्मीद की जी रही है कि नोकिया 6 को जनवरी में CES में पेश किया जा सकता हैं। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

माना जा रहा है कि नोकिया 6 के नए मॉडल में sturdy और durable बॉडी फीचर दिया जाएगा और साथ ही माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन फुल स्क्रीन के साथ लांच किया जा सकता है। स्मार्टफोन में स्ननैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और स्क्रीन पर navigational बटन दिए जा सकता हैं। 


Latest News